TNFUSRC Recruitment 2018: 1178 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल

TNFUSRC Recruitment 2018: 1178 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल
X

TNFUSRC Recruitment 2018: फोरेस्टर और फोरेस्ट गार्ड के 1178 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तमिलनाडु फोरेस्ट यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट कमेटी (TNFUSRC) की वेबसाइट forests.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. TNFUSRC इसके जरियेे फोरेस्ट और 878 फोरेस्ट गार्ड की भर्ती करने वाला है. इसमें से 152 फोरेस्ट गार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ भर्ती किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंरब 2018, शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

TNFUSRC Recruitment 2018 for Forester and Forest Guard: ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 – ऑफिशियल वेबसाइट https://www.forests.tn.gov.in/ पर जाएं.

स्टेप 2 – 'News' सेकशन पर क्लिक करें.

स्टेप 3 – वहां 'The Online Registration / Application shall go live on 15.10.2018 (10.00 A.M.) पर क्लिक करें.

स्टेप 4 – खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करें.

स्टेप 5 – एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस दें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

स्टेप 6 – कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लें.

योग्यता :

फॉरेस्टर :

उम्मीदवार के पास साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो.

फोरेस्ट गार्ड :

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हायर सेकेंडरी या क्लास 12वीं पास हो. ध्यान रहे कि उम्मीदवार ने विषयों जैसे कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी या बॉटनी आदि की पढ़ाई जरूर की हो.

ड्राइविंग लाइसेंस के साथ फोरेस्ट गार्ड :

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी या बॉटनी के साथ 12वीं या हायर सेकेंडरी पास किया हो. साथ में उसके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस भी हो.

उम्र सीमा: (1 जुलाई 2018 के आधार पर)

सामान्य कैटगरी- 21 से 30 साल

OBC/ SC/ST श्रेणी – 21 से 35 साल

वेतन:

चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स के लेवल 13 में रखा जाएगा और उनकी सैलरी प्रति माह 35,900 से 1,13,500 होगी.

महत्वपूर्ण तारीखें:

आवेदन प्रक्रिया शुरू : 15 अक्टूबर 2018

आखिरी तारीख : 5 नवंबर 2018, शाम 5 बजे

ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख– 5 नवंबर 2018, शाम 5 बजे

e-Challan के जरिये फीस भरने की आखिरी तारीख – 7 नवंबर 2018, 2 बजे तक

परीक्षा की तारीख : अब तक घोषित नहीं

Tags:
Next Story
Share it