UPPSC 2018: एलटी ग्रेड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
लोकसेवा आयोग ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) परीक्षा 2018 (LT grade admit card 2018) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इन जिलों में 1760 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों का आवंटन रैंडमाइजेशन के तहत किया गया। यह ज्यादातर पीसीएस सहित अन्य परीक्षाओं के लिए किया जाता है। एलटी ग्रेड परीक्षा 29 जुलाई 2018 को इलाहाबाद सहित उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में होनी है।
आपको बता दें कि एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है। इसके लिए आयोग को 7.63 लाख आवेदन मिले हैं। आयोग यह भर्ती पहली बार करवा रहा है। पदों की संख्या को देखते हुए यह आयोग की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड-
सबसे पहले उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर लॉगइन करें।
इसके बाद होमपेज पर LT grade admit card 2018 ऑप्शन पर क्लिक करें।
सारी जरूरी जानकारी भरें और सब्मिट बटन दबाएं
आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लें।