Public Khabar

बिना सर्जरी के आसानी से पाएं खुबसूरत पाउटी लिप्स...

बिना सर्जरी के आसानी से पाएं खुबसूरत पाउटी लिप्स...
X

आजकल सभी लड़कियां पाउटी लिप्स पाने की चाहत रखती हैं. पाउटी लिप्स अट्रेक्टिव के साथ साथ सेक्सी लुक भी देते हैं. पाउटी लिप्स आज का फैशन ट्रेंड बन चुका है. कई लड़कियां पाउटी लिप्स पाने के लिए सर्जरी का सहारा भी लेती हैं. सर्जरी कराने में बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप बिना सर्जरी के पाउटी लिप्स पा सकते हैं. इस नुस्खे के इस्तेमाल से आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.

सामग्री-

एक चम्मच- वैक्स पिघली हुई, दो चम्मच- ऑलिव ऑयल, 6 बूंदे- दालचीनी या काली मिर्च का एसेंशियल ऑयल, एक- विटामिन ई कैप्सूल

मेल्ट किए हुए बी वैक्स को डबल ब्वॉयलर में डालकर अच्छे से मिलाएं. जब यह पिघल जाए तो इसमें ऑलिव ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इस मिश्रण को ठंडा कर लें. बाद में इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसे कांच की बोतल में बंद करके रख ले. इस पेस्ट में मिला एसेंशियल ऑयल होठों में रक्त के बहाव को बढ़ा कर उन्हें उभरा हुआ दिखाता है. रोजाना इस तेल से दिन में दो बार अपने होठों की मसाज करें.

Tags:
Next Story
Share it