भुट्टा खाने के तुरंत बाद नहीं पीना चाहिए पानी, होते हैं ये नुकसान...

भुट्टा खाना भला किसे पसंद नहीं होता. चाय के साथ भुट्टा मिल जाए तो फिर तो कहने ही क्या. पर भुट्टा खाने के कुछ नियम होते हैं. अगर ये आपको नहीं पता तो इससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है.
मसलन भुट्टा खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि भुट्टा खाने के साथ पानी पीने से क्या नुकसान हो सकता है? हम बताते हैं.
दरअसल, भुट्टा खाकर ऊपर से पानी पी लेने पर पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. दरअसल, भुट्टे में स्टार्च और कॉम्प्लेक्स कार्ब होता है. इसलिए भुट्टा खाने के बाद पानी पीने से पेट में कब्ज हो सकता है. पेट दर्द की समस्या हो सकती है.
विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर आपको भुट्टा खाने के बाद पानी पीने की तलब लग रही है तो तकरीबन आधे घंटे का इंतजार करना चाहिए. उसके बाद ही पानी पीना चाहिए.
यही नहीं भुट्टे को हमेशा ताजा खाने की सलाह दी जाती है. ताजा और साथ ही गर्म भी. जब भुट्टे को भूना जाए उसके बाद उसे ठंडा करके नहीं खाना चाहिए. तुरंत उसे खाना चाहिए.
अब आप सोच रहे होंगे कि भुट्टा खरीदते समय उस पर भुट्टे वाला जो नींबू या मसाला लगा देता है वो कितना ठीक होता है. हम बताते हैं.
विशेषज्ञ मानते हैं कि इसे खाने में कोई बुराई नहीं है. ये नींबू व मसाला, भुट्टे का स्वाद बढ़ा देता है. साथ ही पाचन बेहतर करता है.