मार्केट में आया उल्टी जीन्स पहनने का फैशन

मार्केट में आया उल्टी जीन्स पहनने का फैशन
X

साल 2019 के शुरू होते ही मार्केट में अजीबो-गरीब ट्रेंड आने शुरू हो गए हैं. फैशन के चक्कर में लोग ना जाने क्या-क्या पहन लेते हैं और फिर बाद में उनका खूब मजाक उड़ता है. इन दिनों एक बार फिर एक ऐसी जींस की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी हैरान हो सकते हैं. लेकिन यक़ीनन इस अजीबोगरीब जीन्स को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.जी हां... इन तस्वीरों में आप इस जीन्स को देख सकते हैं ऐसा लग रहा है जैसे ये जीन्स उलटी पहनी हो. अगर कभी हम उल्टी जीन्स पहन लेते है तो लोग हंसते हैं लेकिन अब तो सभी लोग इसको फैशन के तौर पर पहन रहे हैं. इस बार जींस उलटी पहनने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपको बता दें ये जीन्स साल 2019 का लेटेस्ट ट्रेंड है. इस जीन्स को Boohoo ब्रैंड की कंपनी ने बनाया है और इसकी कीमत 22 यूरो यानी कि 1,782 रुपये है, जो सेल में 16 यूरो यानी 1,336 रुपये में अवेलेबल है. हैरानी वाली बात तो ये है कि सभी लोग इस अजीबोगरीब जीन्स को खरीदना भी पसंद कर रहे हैं.

Next Story
Share it