लड़कियों में बढ़ रही कॉस्मेटिक सर्जरी की चाह, जान लें ये बातें
- In लाइफस्टाइल 27 Feb 2019 4:23 PM IST
आजकल हर काम के सर्जरी होने लगी है. वो चाहे आपके स्वास्थ के लिए हो या फिर आपकी खूबसूरती के लिए. बात करें लड़कियों की तो वो खूबसूरत दिखने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. यहां तक की सर्जरी भी करवा सकती हैं और बहुत सी लड़कियां करवाती भी हैं. किसी को अपनी नाक छोटी लगती है तो किसी को होंठ मोटे लगते हैं. कोई अपने गोरेपन को थोड़ा बढ़ाना चाहता है तो कोई चेहरे के किसी तिल को हटवाना चाहता है. यही वजह है कि कॉस्मेटिक सर्जरी का बाजार देश में बढ़ता जा रहा है. लड़कियां तो वैसे भी हुस्न की परी होती है. लेकिन जान लें इसके क्या नुकसान होते हैं.
इस मॉडर्न काल में लड़के-लड़कियां अपने चेहरे में छिपी खामियों को दूर करने व उसकी खूबसूरती को निखारने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद ले रहे हैं. सर्जरी को लेकर उनके मन में किसी तरह का कोई डर भी नहीं है. वो इस सर्जरी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त होते हैं या फिर अच्छे लुक की चाहत में जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं.
कॉस्मेटिक सर्जरी 18-30 साल की उम्र के लोग करवाते हैं. इनमें महिलाओं-पुरुषों की संख्या लगभग समान होती है. एक तरफ जहां टीनेजर पिंपल्स, कील-मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी कराते हैं वहीं 25 से 30 साल की उम्र के लोग अपनी शादी को ध्यान में रखते हुए स्किन टाइटनिंग और वाइटनिंग जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं. इससे आप खूबसूरत तो बन जाती हैं लेकिन कहीं ना कहीं ये आपको बाद में नुकसान भी देता है.