इन जगहों पर लगाएंगे परफ्यूम तो चलेगा लम्बे समय..
- In लाइफस्टाइल 1 March 2019 2:35 PM IST
गर्मी में हम अक्सर ही परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं ताकि पसीने की बदबू को दूर रख सके. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वो परफ्यूम पूरे दिन नहीं चल पाता. परफ्यूम लगा लेने के बाद परेशानी आती है की इसकी महक या खुशबू जल्दी क्यों चली जाती है. ऐसे में फिर वही पसीने की बदबू आपके मूड को खराब कर देती है. लेकिन आज हम आपको बतराने जा रहे हैं किस तरह से आपको परफ्यूम लगाना चाहिए जिससे लम्बे समय तक इसकी महक बनी रहे.
* याद रखें कि तभी परफ्यूम लगाएं जब आपकी स्किन पूरी तरह से सूखी हुई हो. यानी उस पर पानी ना हो. पानी सुखाने के बाद उस पर मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं, फिर परफ्यूम लगाएं. अगर बिना मॉइस्चराइजर के परफ्यूम लगाते हैं तो स्किन उसे पूरी तरह सोख लेगी और महक कुछ देर बाद ही खत्म हो जाएगी.
* अगर स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगाई हो और उस पर परफ्यूम लगाते हैं, तो उसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है.
* जब भी आप नहाते तो उसके बाद आपके पोर्स खुल जाते हैं, इसलिए नहाने के बाद शरीर को सुखाकर परफ्यूम लगाना चाहिए.
* अक्सर लोग ऐसा करते हैं कि परफ्यूम लगाने के बाद उसे दूसरे हाथ से रगड़ते हैं और फिर उसकी खुशबू सूंघते हैं. पर ऐसा करने से कभी भी परफ्यूम की खुशबू बढ़ती नहीं है बल्कि वह घट जाती है. कलाई पर परफ्यूम लगाएं और उसे वैसे ही छोड़ दें. इससे खुशबू लंबे समय तक टिकी रहती है.