फ़टे होठों को सुंदर और मुलायक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- In लाइफस्टाइल 12 March 2019 4:48 PM IST
मौसम कोई सा भी हो लेकिन होठ तो फट ही जाते हैं. इसका ध्यान रखने के लिए आपको कई तहर की टिप्स अपनानी पड़ती है जिससे आपके होठों को बराबर नमि मिलती रही. फ़टे होठ के चलते आपको कोई न कोई टिप्स अपनानी पड़ती है और उसी में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बना जाते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनको अपनाकर आप अपने फटे होंठों से मुक्ति पा सकते हैं.
* सरसों का तेल : सुबह तथा रात को सोते समय नाभि को साफ करके उसमे गुनगुना सरसों का तेल लगाने से होंठ मुलायम होते है और फटने बंद हो जाते हैं.
* गुलाब : गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से धोएं. इसके बाद इन्हें दूध में कुछ घंटों तक डुबोकर रखें. आप इन्हें ग्लिसरीन में भी डुबो सकते हैं. गुलाब की इन पंखुड़ियों को मैश करके इनका गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को अपने होंठों पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं और हर रात सोने से पहले भी लगाएं.
* शहद : फटे होंठ में शहद का लेप लगाने से भी लाभ मिलता है. थोड़े से शहद ले और उसे अपने होंठो में लगा ले. लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखे. समय होने के पश्चात शुसुम पानी से रुई की मदद से अपने होंठो को साफ कर ले.
* पपीता : पपीता रुखे होठों का विकार दूर करने का प्राकृतिक उपाय हैं. पिसे हुए पपीते के लेप को होठों पर लगाएं और उसे 10 मिनट तक सूखने दें.
* खीरा : खीरे के छोटे टुकड़े को रूखे होठों पर लगाने के बाद उसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ें और उसे बाद में धो लें. इस प्रक्रिया को दिन में कई बार दोहराना चाहिए. खीरा रूखे होठों को राहत देता हैं.
* गुलाब जल और तुलसी : एक बर्तन में 2 चम्मच गुलाब के जल को निकल ले. अब उसमे 8 से 10 तुलसी के ताजे पत्ते को डाल कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दे. अब उस गुलाब के जल को अपने होंठ में लगाये. दिन में तीन से चार बार इस प्रक्रिया को दोहराए.