Home > लाइफस्टाइल > इन चीज़ों के साथ कभी ना करें शहद का सेवन

इन चीज़ों के साथ कभी ना करें शहद का सेवन

इन चीज़ों के साथ कभी ना करें शहद का सेवन

शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा...Editor

शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने शहद का स्वाद ना चखा होगा. ये कितना मीठा होता है आप जानते ही हैं. वैसे तो शहद आपको सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन ये आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. यह शरीर की कई बीमारियों को मिटाने के साथ सुंदरता के लिए भी काम में लिया जाता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुणकारी मीठा शहद आपकी जान भी ले सकता है. कुछ चीजों के साथ किया गया शहद का सेवन धीमे जहर का काम करता हैं और आपके लिए कई समस्या खडी कर सकता हैं. इनके ही बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

* चाय या कॉफी

चाय या कॉफी के साथ शहद का सेवन न करें. इससे शरीर का तापमान बढ़ता है जिससे घबराहट और स्ट्रेस बढ़ता है.

* गर्म चीजों के साथ

शहद का सेवन गर्म चीजों के साथ न करें. शहद के साथ इसका सेवन जहर के समान होता है. दरअसल, शहद की तासीर गर्म होती है जिससे पेट खराब हो सकता है.

* गर्म पानी

अक्सर लोग वजन कम करने के लिए गर्म पानी में शहद डालकर पीते हैं जोकि गलत है. ज्यादा गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से शरीर में गर्मी पैदा होने लगती है, जिससे पेट संबंधित समस्याएं होने लगती है.

* मूली

भूलकर भी मूली के साथ शहद का सेवन न करें. दरअसल, इससे बॉडी में टॉक्सिन्स बनने लगते है. इससे कई हैल्थ प्रॉब्लम हो सकती है. मूली खाने के कम से कम एक घंटे बाद शहद का सेवन करें.

Share it
Top