सामान्य त्वचा के लिए जरुरी हैं ये फेस मास्क
- In लाइफस्टाइल 4 April 2019 3:27 PM IST
संवेदनशील त्वचा, रुखी त्वचा, ऑयली स्किन और सामान्य त्वचा, यानि स्किन के कई प्रकार होते हैं जिन्हें आप भी समझती
होंगी. जिस प्रकार हर किस्म कि त्वचा के लिए विशेष देखभाल की जरुरत होती है उसी तरह सामान्य त्वचा के लिए भी पर्याप्त देखभाल की जरुरत होती है. अगर आपकी त्वचा सामान्य है तो इसके लिए भी कुछ टिप्स होते हैं जिससे आप अपनी सुंदरा को बनाये रख सकती हैं. इस के लिए हम आपको कुछ उपयोगी फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. सेब-शहद फेस मास्क : सेब को काटकर मिक्सर में ब्लैंड करके इसका पेस्ट बना लें और इसमें शहद मिलाकर फेस मास्क बनाएं. यह फेस मास्क त्वचा पर 20 मिनट तक लगाकर रखने से त्वचा निखरी हुई और बेदाग बनती हैं.
2. हल्दी-शहद फेस मास्क : त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए हल्दी-शहद फेस मास्क लाभकारी होता है.
एक कटोरी में एक चम्मच ह्लदी, आटा और शहद मिलाकर फेस मास्क बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे चेहरे पर लगाने रंगत निखरती है और मृत कोशिकाएं साफ होती है.
3. लेवेंडर-शहद फेस मास्क : एक कटोरी में शुद्ध शहद और 3-4 बूंदे लेवेंडर ऑयल की बूंदें मिलाकर चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर रखें. 15 मिनट बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी में से धो लें जिससे त्वचा खूबसूरत और निखरी हुई बनती हैं.
4. एलोवेरा फेस मास्क : एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर फेस मास्क की तरह लगाने से सामान्य त्वचा को काफी फायदा मिलता है. इससे त्वचा सुंदर और निखरी हुई बनती हैं.