नारियल तेल से बनाएं होममेड बॉडी लोशन..
- In लाइफस्टाइल 4 April 2019 3:32 PM IST
त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना जरुरी होता है. इसके लिए आप बाहर से बॉडी लोशन खरीदती हैं जो बहुत ही महंगे होते हैं. बॉडी लोशन से त्वचा शुष्क नहीं होती है और उसे पोषण मिलता है. लेकिन अगर आपको बाजार में मिलने वाले मॉइश्चराइजर पसंद नहीं आते हैं तो आप घर पर भी बना सकती हैं. आप घर पर बिना केमिकल वाले मॉइश्चराइजर बना सकती हैं. घर पर मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल से बना बॉडी लोशन त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. तो आइये जानते हैं नारियल तेल से कैसे बना सकती हैं.
आवश्यक साम्रगी:
1 कप नारियल तेल
1 चम्मच विटामिन ई तेल
एसेंशियल ऑयल
बनाने की विधि:
अगर आपका पास जो नारियल तेल है वो जमा हुआ है तो उसे गर्म कर लें ताकि वह पिघल जाए.
अब इसमें विटामिन ई कैप्सूल या विटामिन ई का तेल मिलाएं.
अब नारियल के तेल और विटामिन ई के तेल को मिला लें.
अगर आप इस बॉडी लोशन को मुलायम बनाना चाहती हैं तो इसे एक बार ब्लेंड कर लें. इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको सफेद रंग का टैक्सचर ना दिखने लगे.
जब यह स्मूद पेस्ट बन जाए तो इसमें कुछ बूंदे एसेंशिंयल ऑयल मिलाएं. इससे लोशन से खुशबू आती है.
इस लोशन को जार में डालकर रख लें. आपका बॉडी लोशन तैयार है.
इस लोशन को अपनी त्वचा पर नहाने के बाद लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें.