हेल्दी पंपकिन सूप

हेल्दी पंपकिन सूप
X

सामग्री :1.5 लीटर रेडीमेड वेजिटेबल स्टॉक, 2 कटे हुए प्याज, 10 लहसुन की कलियां, 650 ग्राम टुकड़ों में कटा कद्दू (पंपकिन). 25 ग्राम पार्सले, 1 टीस्पून लो फैट मक्खन, 1 कप लो फैट दूध, 1/2 टीस्पून ऑरगेनो, 1 टेबलस्पून वर्जिन ऑलिव ऑयलविधि :एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल और ऑरगेनो को छोड़कर सारी सामग्री को धीमी आंच पर पकाएं।लगभग 20 मिनट के बाद इसे ब्लेंडर में ब्लेंड कर दें।ऊपर से ऑलिव ऑयल और ऑरगेनो डालकर मिलाएं।

Tags:
Next Story
Share it