ये होममेड फैस पैक, सनटैन की परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे आपको...

ये होममेड फैस पैक, सनटैन की परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे आपको...
X

गर्मी में सनटैन होना आम बात है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप उस पर ध्यान ही नहीं दें. इसे ठीक करने के भी तरीके होते हैं जिसके बारे में आपको आज हम बताने जा रहे हैं यानि घरेलु नुस्खे जिससे आपकी सनटैन की परेशानी दूर होगी. अधिकतर महिलाएं सन टैनिंग, ड्राई और झुलसी स्किन से परेशान रहती हैं. इसे छिपाने के लिए आप मेकअप करती हैं, पर फर्क फिर भी नहीं दिखता. मेकअप करना भी गर्मी में ठीक नहीं है. हेल्‍दी और ग्‍लोइंग त्वचा रहे, इसके लिए कुछ नेचुरल होम रेमेडीज से इलाज करना होगा. तो आइये ईजी फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं.गर्मियों में टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लगाएं फैसपैक:हल्दी और बेसन का पैक-2 बड़े चम्मच बेसन1 चुटकी हल्दी1 बड़ा चम्मच गुलाब जल1 बड़ा चम्मच दूधबनाने की विधि- मसूर दाल को टमाटर के रस और एलोवेरा के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें. फिर इसे ठंडे पानी से धो लें. बेस्‍ट रिजल्‍ट के लिये इसे सप्ताह में दो बार लगाएं.बनाने की विधि- इन सभी चीजों को मिक्‍स कर लें. इस पैक को साफ किए हुए क्षेत्र पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. पैक सूख जाने के बाद, पानी से उसे गीला कर स्‍क्रब करते हुए छुड़ाएं.एलोवेरा, मसूर दाल और टमाटर पैक:1 बड़ा चम्मच लाल मसूर दाल पाउडर1 बड़ा चम्मच टमाटर का रस1 चम्मच एलोवेरा का रस

Next Story
Share it