चेहरे के काले धब्बे इन चीज़ों से करें दूर...जानिए उपाय
- In लाइफस्टाइल 17 May 2019 11:51 AM IST
लड़कियाँ अपनी ख़ूबसूरती का स्पेशल ख्याल रहती है. लड़कियां अपने चेहरे के काले धब्बों को दूर करने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. काले धब्बे उनके चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं. काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए वह मार्केट में मिलने वाली महंगी महंगी ब्यूटी क्रीम का भी इस्तेमाल करती है. लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप चेहरे के काले धब्बे दूर हो जायेंगे. करें इन चीजों का इस्तेमाल- अगर आप अपने चेहरे के काले दाग धब्बों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो एक कटोरी में आधा नींबू का रस ले लें अब इसमें एक चुटकी हल्दी और आधा चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. और 15 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपकी चेहरे की सभी दाग धब्बे दूर हो जाएंगे. चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में थोड़ी सी ग्लिसरीन ले ले. अब इसमें आधे नींबू का रस और शहद डालकर अच्छे से मिला लें. अब से थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा ले. और आधे घंटे के बाद हल्के गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लें. हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के सभी काले दाग धब्बे दूर हो जाएंगे.