Home > लाइफस्टाइल > नहीं होंगे नेल्स ख़राब, इस तरह लगाएं परफेक्ट नेल पॉलिश तो

नहीं होंगे नेल्स ख़राब, इस तरह लगाएं परफेक्ट नेल पॉलिश तो

नहीं होंगे नेल्स ख़राब, इस तरह लगाएं परफेक्ट नेल पॉलिश तो

जब आप नेलपॉलिश लगाती हैं तो एक...Editor

जब आप नेलपॉलिश लगाती हैं तो एक चीज़ ज़रूर परेशान करती होगी. जैसे नाखून के आसपास की त्वचा और क्यूटिकल्स पर गलती से लगी नेलपॉलिश. ये आपको भी अच्छा नहीं लगता और नाख़ून भद्दे दिखने लगते हैं. कितना भी बचाने की कोशिश करो लेकिन नेलपॉलिश नाखून से बाहर उसके आसपास लग ही जाती है. इससे आपकी नेलपॉलिश परफेक्ट नहीं लगती. लेकिन कुछ टिप्स अपना कर आप इसे परफेक्ट बना सकते हैं.

कॉटन बड का इस्तेमाल - नेलपॉलिश हटाने के लिए नेलपॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप नाखून के आसपास लगी नेलपॉलिश रूई में लगे नेलपॉलिश रिमूवर से साफ करेंगी तो नाखून पर लगी नेलपॉलिश भी मिट सकती है.

नेलपॉलिश रिमूवर में कॉटन बड या लिप कलर ब्रश डुबोएं और उससे क्यूटिकल्स को सावधानी से साफ करें. पेट्रोलियम जैली - नाखून के आसपास की त्वचा और क्यूटिकल्स के आसपास पेट्रोलियम जेली लगाएं. कोशिश करें कि इसे लगाते हुए आप कंजूसी न करें, बल्कि ज़्यादा-ज़्यादा लगाएं. इसकी एक लेयर बन जानी चाहिए. कलर पेट्रोलियम जैली पर नहीं होगा इस वजह से उस जगह की आपकी त्वचा पर नेल कलर नहीं लग पाएगा. ध्यान रखें, कि पेट्रोलियम जेली नाखून पर नहीं लगे, वरना नेल पॉलिश का लुक खराब हो सकता है.

Share it
Top