ब्लू आईशैडो की मदद से बनाए अपने चहरे को आकर्षक

ब्लू आईशैडो की मदद से बनाए अपने चहरे को आकर्षक
X

चहरे की सुन्दरता हर महिला की ख्वाहिश होती हैं, खासतौर से ऐसे समय में जब आपको किसी फंक्शन में जान हो। अभी शादियों का सीजन चल रहा हैं और ऐसे में हर महिला की चाहत होती है कि खुद को सजाकर आकर्षक बनाया जाए। इसके लिए महिलाऐं मेकअप का सहारा लेना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वर्तमान समय में प्रचलित ब्लू आईशैडो के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी आँखों को आकर्षक बनाने के साथ ही चहरे को खूबसूरत बनाता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह इस्तेमाल किया जाए ब्लू आईशैडो का।

- इसे आंखों पर अप्लाई करने से पहले थोड़ी सी आई क्रीम लेंवे और उसे आंखों के आसपास की त्‍वचा पर लगाएं। और फिर इसे उंगलियों की मदद से फैलाएं यह आपकी त्वचा में आसानी से रम जाता है आई क्रीम लगाने से यह त्वचा में आसानी से रम जाता है और आपकी त्वचा मॉइश्‍चराइज़ और हाइड्रेट रहती है।

- इस मेकअप में कंसीलर लगाना भी जरुरी होता है यह आखों के आस-पास मौजूद डार्क सर्कल को छिपा देत है। कंसीलर कंसीलिंग के अलावा आईशैडो और अन्‍य आई मेकअप आइटम के लिए बेस तैयार करता है।

Tags:
Next Story
Share it