अंडे का फेस पैक, चेहरे को चमकदार बनाने के लिए अपनाएं...
- In लाइफस्टाइल 4 Jun 2019 6:04 PM IST
आपने कभी अंडे का फेसपैक इस्तेमाल नहीं किया होगा. इसके कई फायदे होते हैं और आपके चेहरे को चमक मिलती है. अगर आप भी अपने चेहरे को चमकना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि अंडे से किस तरह अपने चेहरे को चमका सकते हैं. घर पर बैठे आप किसी भी तरह का फेसपैक बनांया जा सकता है जो आपको सुंदर के साथ साथ जवान भी बनता है. अंडा खाने के काम के साथ इसका उपयोग चेहरे के लिये भी किया जाता है. अंडे में जो प्रोटीन तत्व पाये जाते है वह शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है. इसकी वजह से शरीर के साथ साथ चेहरे को भी सुंदर बनाया जा सकता है.
* अंडे और खीरा का फेसपैक
यह फेस पैक चेहरे पर निखार लाता हैं और उसे चमकदार बनाता हैं. एक कटोरी में अंडे का सफ़ेद भाग और खीरे को एक कटोरी में मिलाएं. अब इस फेस पैक को अच्छे से मिलाएं और फिर अपने चेहरे और गले में लगायें 15 से 20 मिनट के लिए, फिर ठन्डे पानी से धो लें.
* मुल्तानी मिटटी ओर अंडे का फेसपैक
मुल्तानी मिटटी और अंडा दोनों ही त्वचा का सर्वश्रेष्ठ उपचार हैं जो एक खूबसूरत त्वचा प्रदान करते हैं. इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए अंडे का सफ़ेद भाग तथा एक चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर. इन दोनों का पेस्ट बनाएं. इसका पेस्ट तब तक बनाते रहे, जब तक ये मिश्रण महीन ना हो जाए. अब इसे चेहरे पर लगाएं तथा 15 से 20 मिनट तक प्रतीक्षा करें. इसके बाद चेहरे को धो लें.
* अण्डे और शहद का फेसपैक
एक अंडा फेटें और उसमें शहद की कुछ बूँदें मिलाएं. इसे जिस स्थान पर कालिमा हैं वहां लगायें अब एस फेस पैक को 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगायें फिर ठन्डे पानी से धो लें. इसे नियमित तौर में इस्तेमाल करने से बहुत लाभ होता हैं और आपकी त्वचा को चमकदार बनाता हैं.