Home > लाइफस्टाइल > पाउट लिप्स के लिए फॉलो करें ये टिप्स, बनेंगे सुंदर

पाउट लिप्स के लिए फॉलो करें ये टिप्स, बनेंगे सुंदर

पाउट लिप्स के लिए फॉलो करें ये टिप्स, बनेंगे सुंदर

होंठों को सुंदर बनाने के लिए...Editor

होंठों को सुंदर बनाने के लिए आप कई तरीके अपनाते होंगे. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपको अपने लिप्स को सुंदर बनाने में मदद मिलेगी. आमतौर पर यह बात मानी जाती है कि भरे और थोड़े मोटे होंठ अच्छा लुक देते हैं, जबकि पतले होंठ चेहरे की खूबसूरती को कुछ हद तक प्रभावित करते हैं. ऐसे में अगर आपके होंठ पतले हैं तो हमारे द्वारा बताए जा रहे टिप्स से आप उन्हें अच्छा लुक देकर परफेक्ट पाउट बना सकती हैं.

# क्रीमी टेक्स्चर वाली लिपस्टिक होंठों को एक्स्ट्रा लेयर देती है. इससे आपके पतले होंठ का अच्छा लुक आ सकता है. शैंबोर, एस्टीलॉडर, वाइएसएल, मैरी के व क्लीनिक इसके लिए मुफीद होंगे.

# इस बात पर ध्यान दें कि लिप ग्लॉस या लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद इसे दोबारा लगाएं.

# आपको यह भी पता होना चाहिए कि लिप कलर लगाने से पहले एक्सफोलिएशन जरूरी है. इससे होंठ चिकने और मुलायम रहते हैं. बाजार में एक्सफोलिएटिंग लिप स्क्रब आसानी से मिल जाता है.

# लिपस्टिक लगाने के बाद टिश्यू पेपर से होठों को थपथपाएं. इसके बाद एक बार फिर लिपस्टिक का एक कोट होठों पर लगाएं.

# अगर आप अपने होठों को लस्टर लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए लिप ग्लॉस लगाएं.

# इसके साथ-साथ शिमर हाइलाइटर को अपनी उंगली के पोर पर लेकर होंठों के बाहरी कोनों पर लगा सकती हैं.

# अगर आपकी त्वचा व्हीटिश है तो मीडियम टोंस-पिंक, बेज, पेल पीच व ऑरेंज रंग को चुनें.

Share it
Top