ये 5 मेकअप ट्रिक्स आपको बनाएंगे और भी सुंदर और खुबसूरत...

ये 5 मेकअप ट्रिक्स आपको बनाएंगे और भी सुंदर और खुबसूरत...
X

हम आपको बताने जा रहे हैं मेकअप के कुछ ट्रिक्स जो आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देंगेे।

आईब्रो रखें शेप में

अपने चेहरे के आकार के हिसाब से आईब्रो का शेप करवा लें। सही आईब्रो आंखों की सुंदरता को बढ़ा देती है। आंखें बड़ी दिखाने के लिए यह मेकअप की सबसे जरूरी ट्रिक है।

खामियों को करें छू-मंतर

आंखों के आस-पास अगर डार्क सर्कल, स्पॉट्स वगेरह हैं तो उनसे भी आंखें छोटी लगती हैं। इसलिए आंखों के आस-पास के एरिया पर कंसीलर लगाएं ताकि आंखें बड़ी दिखें।

सफेद का जादू

वाइट या बेज आई पेंसिल से सबसे पहले अपनी निचली लैश लाइन पर हलके से लगाएं। ये ट्रिक डल आंखों में जान डाल देती है। आजमा कर देखिए ये ट्रिक, आंखों की सुंदरता बढ़ा देगी यह ट्रिक।

लाइनर का सही एप्लीकेशन है जरूरी

आई लाइनर लगाते समय अपनी आंखों का आकार जरूर ध्यारन में रखें। अगर आंखें छोटी हैं तो विंग्ड। आई लाइनर स्टा इल ट्राई कर सकती हैं। इससे आंखें बड़ी दिखती हैं। विंगड लाइनर आंखों को बड़ा दिखाता है। लोअर लैश लाइन को कभी भी पूरा लाइन ना करें, इससे आंखें छोटी दिखती हैं। इसकी जगह आउटर कॉर्नर से ¼ लोअर लैश को ही लाइन करें। इससे आंखें बाहर की तरफ खींची हुई दिखती हैं और बड़ी लगने लगती हैं।

काजल सही इस्तेमाल

पूरी लोअर लैश लाइन पर काजल लगाना समझदारी नहीं होगी क्योंकि ये छोटी आंखों को और भी छोटा दिखाते हैं। इसलिए या तो इनसे दूर रहें या फिर पूरी लाइन पर लगाने की जगह लाइनर की ही तरह ¼ लाइन पर ही लगाएं।

Tags:
Next Story
Share it