बढ़ रहा है आपकी स्किन का सांवलापन तो आज ही डाइट से बाहर कर दें ये 5 फूड

बढ़ रहा है आपकी स्किन का सांवलापन तो आज ही डाइट से बाहर कर दें ये 5 फूड
X

कुछ लोगों की स्किन का कलर दिन पर दिन सांवला होने लगता है और उनके चेहरे का निखार खत्म होने लगता है। कुछ लोगों को लगता है इसकी वजह स्किन की सही से देखभाल न करना है तो वहीं कुछ सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आना मानते हैं। बहुत सारे लोग इसे स्किन डिसऑर्डर भी कहते हैं। लेकिन शायद आप इस बात से अंजान हैं कि इसके पीछे एक कारण आपका खानपान भी हो सकता है। आज हम आपको 5 ऐसे फूड के बारे में बताएंगे जो आपकी स्किन के बढ़ते सांवलेपन की वजह हो सकते हैं...

चीनी

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीनी की ज्यादा मिठास आपकी स्किन को सांवला बना सकती हैं। दरअसल चीनी के सेवन से ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ती है जिससे स्किन टिशूज कोलेजन डैमेज होने लगते हैं और त्वचा का रंग गहरा होता जाता है।

व्हाइट ब्रेड

बहुत सारे लोगों को ब्राउन ब्रेड से ज्यादा व्हाइट ब्रेड खाना पसंद होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये ही ब्रेड आपके फेयरनेस को डल करने का काम कर रही है। व्हाइट ब्रेड से इंसुलिन का लेवल बढ़ता है जिससे स्किन में ऑयल का प्रोडक्शन ज्यादा होता है और स्किन डार्क होती है।

न खाएं मसालेदार खाना

ज्यादा मसालेदार खाना भी सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए हानिकारक साबित होता है। मसालेदार खाने के सेवन से हमारे शरीर का तापमान बढ़ाता है जिससे ब्लड वेसल्स फैलती है और सांवलापन बढ़ता है।

कॉफी

ज्यादा कॉफी पीने से भी त्वचा सांवली हो सकती हैं। कॉपी में कैफीन होता है जिससे स्ट्रेस हार्मोन कार्टिसोल का स्तर बढ़ता है औक धीरे-धीरे त्वचा का रंग गहरा होने लगता है।

Tags:
Next Story
Share it