OMG! महिलाओं को होता है नींद में भी Orgasm

OMG! महिलाओं को होता है नींद में भी Orgasm
X

महिलाओं को सपने में सेक्स ड्रीम देखने की आदत होती है. यह एक शोध से पता चला है. 37 प्रतिशत महिलाएं 45 की उम्र तक ऐसे सपने देखती हैं. पहले पुरुषों के बारे में ही ऐसी धारणा थी. लेकिन शोध से यह बात साफ हो गई है.

40-50 उम्र की महिलाओं को नींद में सेक्स ड्रीम देखने की आदत होती है. 24 साल की जेड के अनुसार यह हमारे दिमाग की उपज होती है. ऐसे सपने महिलाएं रात में सोने से पहले या थके होने पर देखती हैं. जब मैं सेक्स नहीं करती या बोर हो रही होती हूं तभी ऐसे सपने देखती हूं. जेड के अनुसार सेक्स ड्रीम हफ्ते में कई बार देखे जाते हैं.



वैज्ञानिकों के अनुसार महिलाएं पुरुषों से अधिक ऐसे सपने देखती हैं. केवल 25 फीसदी महिलाएं सेक्स के दौरान उत्तेजक होती हैं. किनसी रिपोर्ट के अनुसार एक तिहाई महिलाएं 45 की उम्र तक ऐसे सपने देखती हैं. वे ऐसा ज्यादातर डिप्रेशन की वजह से करती हैं.

डॉ. डेब्बी हरबेनिक ने कहा कि कई महिलाएं सेक्स के दौरान खुद पर नियंत्रण रखती हैं. जिसकी वजह से उन्हें सेक्स ड्रीम आते हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि नींद में आने वाले सेक्स ड्रीम दिमाग की उपज हैं न कि उत्तेजना की. बिस्तर पर लेटते वक्त अगर आप सेक्स के बारे में सोचती हैं तो ऐसे सपने आने स्वाभाविक हैं.

Next Story
Share it