Home > लाइफस्टाइल > खुलासा: महिलाएं इस ख़ास काम के लिए प्रयोग करती थीं प्याज

खुलासा: महिलाएं इस ख़ास काम के लिए प्रयोग करती थीं प्याज

खुलासा: महिलाएं इस ख़ास काम के लिए प्रयोग करती थीं प्याज

प्याज का प्रयोग आज से 4000 साल...Anonymous

प्याज का प्रयोग आज से 4000 साल पहले भी विभिन्न व्यंजनों में किया जाता था. यह बात पता चली मेसोपोटामिया काल के एक लेख से, जिसे सबसे पहले पढ़ा 1985 में एक फ्रेंच पुरातत्वविद ने. उत्पादन के मामले प्याज दुनिया के सबसे अधिक देशों में पैदा होता है. भारत और चीन दुनिया में कुल प्याज उत्पादन का 45 फ़ीसदी प्याज उपजाते हैं लेकिन खाने के मामले में ये दोनों दुनिया के शीर्ष देशों में नहीं है.

प्याज का इस्तेमाल उन महिलाओं के लिए करते थे जो माँ नहीं बन पाती थी. जिन महिलाओं को माँ बनने में समस्या आती थी उस महिलाओं को प्याज से बनी दवाई दी जाती थी.
पहले की महिलाएं प्याज का इस्तेमाल पूजा और अंतिम संस्कार करने के लिए करती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांच हज़ार साल पहले हुई खुदाई में प्याज के अवशेष मिले थे.
शोधकर्ताओ ने बताया है कि मिस्त्र के राजा की माँ की ममी में भी प्याज के अवशेष बरामद किए गए थे. यह घटना वाकई में बहुत ही चौंकाने वाली है.

Share it
Top