शिवराज बोले- मध्यप्रदेश के शहर होंगे अमेरिका से भी बेहतर, कांग्रेस ने कहा 'एक और मजाक'
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उनके बयान को 'मजाक' करार दिया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव से महज चार महीने पहले वादा किया है कि अगले पांच सालों तक राज्य के सभी शहर अमेरिका से भी बेहतर हो जाएंगे। इस पर कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री की ओर से किया गया यह एक और मजाक है।
चौहान ने नगर विकास पर्व कार्यक्रम में कहा कि 'मेरे भाईयों और बहनों आश्वस्त रहो, हम मध्यप्रदेश के शहरों को अमेरिका के शहरों से भी बेहतर बनाएंगे।' उन्होंने आगे कहा कि शहरों का विकास पूरी तरह से चल रहा है और अगले पांच सालों में मध्य प्रदेश के शहर देश के सबसे स्वच्छ, सुंदर और उन्नत शहर होंगे। बता दें कि जब रविवार को मुख्यमंत्री का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी।
राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से 'अब एक और मजाक'। जिन्होंने मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका के मुकाबले बेहतर बताया है। कमल नाथ ने आगे कहा कि चौहान को पहले राज्य के लोगों से पूछना चाहिए कि मानसून के बाद यहां की सड़कों की हालत कैसी होती है।
राज्य के कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि चौहान ने लगातार पांच बार विदिशा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन अभी भी वहां के कस्बे खंडहर हैं। गुप्ता ने चौहान के लिए आगे कहा कि विदिशा को कम से कम इंदौर जैसा ही बना दीजिए।