Home > प्रदेश > मध्य प्रदेश > दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल

धूलकोट के नीमखेड़ी में दो...Editor

धूलकोट के नीमखेड़ी में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक तुकाराम पिता गोदिया (35) निवासी ग्राम लंगडी मोहड़ी जिला बड़वानी, मुन्ना दूर सिंह (36), प्रकाश वीर सिंह (40) निवासी मेहगांव जिला बड़वानी यह तीनों नुक्ते के कार्यक्रम से लौटकर बड़वानी से बलवाड़ी आ रहे थे।

दूसरी बाइक पर निलेश पिता भी सिंह (22) और उनकी पत्नी मोनिका करणपुरा नुक्ते से अपने गांव कुकरी बड़वानी जिला जा रहे थे। इस दौरान दोनों बाइक में टक्कर हो गई और पांचों घायलों को भगवानपुरा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को खरगोन रेफर कर दिया।

Tags:    
Share it
Top