मंदसौर में बोले राहुल गांधी- मध्यप्रदेश में सरकार बनी तो 10 दिनों में करेंगे किसानों का कर्ज माफ

मंदसौर में बोले राहुल गांधी- मध्यप्रदेश में सरकार बनी तो 10 दिनों में करेंगे किसानों का कर्ज माफ
X

मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया है। वह गीलकांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने पिपलियामंडी पहुंचे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह खोखले वादे नहीं कर रहे हैं बल्कि जो बोल रहे हैं उसे करके दिखाएंगे। यूपीए की सरकार ने देशभर के किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया था।

कांग्रेस यहां आगामी चुनावों के मद्देनजर राज्य के लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है। इस रैली को सूबे में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत के साथ ही 2019 में कांग्रेस की तरफ किसानों को आकर्षित करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है।

राहुल ने कहा कि हम फूड चेन और फूड प्रोसेसिंग प्लान बनाएंगे। जहां हर जिले का किसान सीधे जाकर अपनी उपज बेच सकेगा और आपकी जेब से एक पैसा शिवराज जी नहीं ले पायेंगे।

उन्होंने कहा कि आज आप मंडी में जाते हैं आपको चेक मिलता है फिर बैंक में रिश्वत मांगी जाती है, 15 प्रतिशत शिवराज चौहान ले लेते हैं। हम आपको मंडी में सीधे पैसा देंगे। हम आपसे खोखले वायदे नहीं करेंगे। जो आप इस मंच से सुनेंगे वो मैं आपको करके दिखा दूंगा।

मेड इन इंडिया की तर्ज पर राहुल ने मेड इन मंदसौर की बात करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि 5-7 साल बाद जब हम यहां आएं और अपना फोन देखें तो उसपर मेड इन मंदसौर लिखा हो।

मोदी मोदी भाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। कमलनाथ और सिंधिया ऐसा कर सकते हैं। किसानों को साधते हुए गांधी ने एक बार फिर मोदी को निशाना साधा और कहा कि मोदी मोदी भाई हैं। नीरव भाई और मेहुल भाई को नरेंद्र मोदी जी ने 30,000 करोड़ रुपए दिए। इतने पैसे से मध्य प्रदेश में किसानों का दो बार का कर्जा माफ किया जा सकता है।

किसानों को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए राहुल ने कहा कि जो खाना हम खाते हैं वह सब हमारे किसानों और उनके प्रयासों की वजह से है ना कि किसी अमीर बिजनेसमैन की वजह से। इसी वजह से किसान हमारी प्राथमिकता हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को मोदी ने धोखा दिया है। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों से धोखा किया, उन्होंने किसानों से सही दाम दिलवाने का वादा किया था। लेकिन सबसे बड़ा धोखा उन्होंने देश के युवाओं से किया। उन्होंने 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था।

किसानों की बात करते हुए राहुल ने कहा कि पूरे देश में किसान अपना हक मांग रहा है, चिल्ला रहा है और आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार हो या फिर किसी भी राज्य में भाजपा की सरकार, इनके दिलों में किसानों के लिए कोई जगह नहीं है। अपने अमीर बिजनेसमैन दोस्तों की मदद करना ही ही मौजूदा सरकार की प्राथमिकता है।

मोदी ने आरएसएस की पढ़ाई की है

मोदी की पढ़ाई पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी पढ़े-लिखे तो हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई गलत है। उन्होंने आरएसएस वाली पढ़ाई की है, हमारी पढ़ाई उनसे पूरी तरह अलग है। कांग्रेस के लोगों ने नफरत की नहीं बल्कि प्यार की पढ़ाई की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज सिर्फ किसान नहीं बल्कि समाज का हर व्यक्ति परेशान है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान का बेटा कहते हैं, लेकिन किसानों पर ही गोली चलवाते हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसानों को हत्या का बदला नवंबर में लिया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है। रैली में शामिल होने से पहले राहुल गांधी ने मंदसौर घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतजार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की।

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए थे छह किसान

पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान मालवा निमाड़ के साथ सूबे के कई हिस्सों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। मंदसौर में पुलिस की कथित फायरिंग में छह किसान मारे गए थे। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी थी और जांच आयोग गठित किया था।

पिछले साल राहुल के मंदसौर प्रवेश पर लग गई थी रोक

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए छह किसानों के परिजनों से मिलने के लिए राहुल ने पिछले साल आठ जून को मंदसौर जाने की कोशिश की थी। लेकिन प्रशासन ने उनके मंदसौर प्रवेश पर रोक लगा दी थी और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। बाद में राहुल राजस्थान सीमा पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर लौट गए थे।

Tags:
Next Story
Share it