यूपी: अवैध वसूली करते पकड़ा गया विधायक का चचेरा भाई

यूपी: अवैध वसूली करते पकड़ा गया विधायक का चचेरा भाई
X
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कस्बे में बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े गए चार आरोपियों के साथ गिरफ्तार हुए नरैनी के विधायक के चचेरे भाई को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ताओं की त्योरियां चढ़ी हुई हैं.

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने सोमवार-मंगलवार की रात करीब दो बजे नरैनी कस्बे की करतल रोड की खनिज चेकपोस्ट पर बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने IPC धारा-386 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.

इससे यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं की त्योरियां चढ़ गई हैं, क्योंकि जेल जाने वालों में एक श्रीविशाल नरैनी के विधायक राजकरन कबीर का सगा चचेरा भाई है. पुलिस अधीक्षक शालिनी की इस कार्रवाई से स्थानीय भाजपा नेताओं में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया कि भाजपा के कुछ जिलास्तरीय पदाधिकारी अपनी बात कहने जरूर आए थे, लेकिन जो सही है, वह कार्रवाई की गई है. अपराधी बड़ा है या छोटा, इससे पुलिस का कुछ लेना-देना नहीं है. जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.

विधायक के छोटे भाई बाबू ने मंगलवार को कहा कि पुलिस ने विधायक को नीचा दिखाने के लिए उनके चचेरे भाई को जेल भेजा है. भाई अभी लखनऊ में हैं, उनसे दो टूक बात होगी. उनके कहने से ही श्रीविशाल उस जगह पर गया था, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

उधर, ताज्जुब की बात तो यह है कि विधायक राजकरन कबीर ने श्रीविशाल को अपना चचेरा भाई मानने से ही इनकार कर दिया. मंगलवार की देर शाम फिर दोहराया कि जेल गए सभी पार्टी कार्यकर्ता हैं. कुल मिलाकर यह सांप-छछूंदर जैसा मामला बन गया है.
Tags:
Next Story
Share it