अश्लील कमेंट किया तो डीयू छात्रा ने मनचले को पीटा, माफी भी मंगवाई

दिल्ली के करोलबाग में शॉपिंग करने गई डीयू की एक छात्रा के साथ एक मनचला छेड़छाड़ करने लगा. उसे लगा अन्य लड़कियों तरह वह भी कुछ नहीं बोलेगी. लेकिन गलत. लड़की ने मनचले को दबोच लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. बीच बाजार में माफी मंगवाई. इतना ही नहीं उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अफसोस तमाशबीन घटना का वीडियो बनाते रहे.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 25 फरवरी को करोलबाग में घटी. उस दिन शाम करीब चार बजे डीयू छात्रा गफ्फार मार्केट से रिक्शे पर जा रही थी. तभी वहां से गुजर रहे एक रिक्शे पर बैठे दो मनचलों ने उस पर गंदे कमेंट किए. ये सुनकर वो रिक्शे से उतरी और रिक्शे के पीछे जाकर एक युवक को पकड़कर नीचे उतार लिया. उसे घसीट कर सड़क पर लाई.
उसने मनचले पर दनादन थप्पड़ बरसाए. उससे बीच बाजार में माफी भी मंगवाई. इसके बाद आरोपी गिड़गिड़ाने लगा. लड़की को दीदी-दीदी कहकर माफी मांगने लगा. मनचले को पिटता देखकर वहां भीड़ जमा हो गई. लेकिन तमाशबीन भीड़ सिर्फ घटना का वीडियो बनाती रही. इसके बाद छात्रा ने पुलिस को कॉल किया. आरोपी करोलबाग थाने ले जाया गया.
एक तरफ एक लड़की ने मनचले को पकड़ लिया, तो दूसरी तरफ एक लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हुई बदसलूकी का हाल बयां किया है. डीयू में ही पढ़ने वाली एक लड़की के ऊपर गुब्बारे में सीमन भरकर फेंकने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया के जरिये किया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.
छात्रा के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने उस पर 'बुरा न मानो होली है' कहते हुए सीमन भरे गुब्बारे फेंके. पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना के बारे में पता चला है और वे छात्रा से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इस संबंध में केस दर्ज किया जा सके. हालांकि पुलिस को अब तक इस संबंध में फॉर्मल कम्प्लेंट नहीं मिली है.
छात्रा के फेसबुक अकाउंट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वह नगालैंड के दीमापुर की रहने वाली है. वह लेडी श्रीराम कॉलेज से मनोविज्ञान की पढ़ाई कर रही है. छात्रा ने 24 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर पोस्ट में लिखा है कि मुझे अब तक नहीं पता था कि सीमन फ्लिंगिंग क्या होता है, आज पता चल गया. मेरी कुर्ती आपको पूरी कहानी बताएगी.
Tags:
Next Story