बीवी और ससुरालवालों के नाम दीवार पर लिख युवक ने दे दी जान

पंजाब के अमृतसर की तहसील अजनाला में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी और ससुराल से परेशान होकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करते समय मृतक विक्की ने अपने कमरे की दीवार पर अपनी मौत की जिम्मेदार अपनी बीवी और ससुराल के लोगों का नाम लिख दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, अमृतसर की तहसील अजनाला में विक्की नामक युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली. विक्की की शादी 10 अक्टूबर 2017 को हरिंदर कौर नामक युवती से हुई थी. शादी के बाद ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद हरिंदर अपने मायके चली गई. हरिंदर के परिजन विक्की से खफा रहने लगे.
वो लोग विक्की को फोन कर धमकियां देने लगे. इसके बाद विक्की काफी परेशान रहने लगा. बीती रात विक्की ने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उसके परिजनों के मुताबिक विक्की के सास-ससुर और परिजन धमकियां देते थे. उसकी बीवी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करती थी.
लव मैरिज से मना किया, तो दे दी जान
वहीं, यूपी के मुजफ्फरनगर में विवाह का प्रस्ताव खारिज किए जाने से दुखी एक युवक ने आत्महत्या कर लिया. युवक एक लड़की से प्रेम करता था. उसी से शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की के माता-पिता ने विवाह के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पवन कुमार (26) नामक युवक शामली जिले में एक रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद गया. मौके पर ही उसकी जान चली गई. पुलिस को वहां एक सुसाइड नोट मिला. उसके मुताबिक, विवाह के उसके प्रस्ताव को लड़की के परिवार द्वारा खारिज किए जाने पर उसने यह कदम उठाया है.
उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में एक युवक अमरदीप ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की कथित कोशिश की. अपनी पत्नी से विवाद होने पर उसने यह कदम उठाया था.
शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी
बताते चलें कि अक्सर प्रेम संबंधों के मामले में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. हाल ही में बिहार के किशनगंज में एक प्रेमी युगल ने जहर पीकर खुदकुशी कर लिया. मृत प्रेमी युगल की लाश के पास से कीटनाशक की बोतल बरामद हुई थी. उनकी पहचान किशनगंज के जलालपुर के 19 वर्षीय राहुल और दीपिका के रूप में हुई थी.
पुलिस ने बताया कि मृत नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ने खुदकुशी करने से पहले विवाह कर लिया था. दोनों बुधवार को मांझीपुर क्षेत्र में माघी पूर्णिमा मेला देखने गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कि दोनों को बुधवार शाम तक मेले में देखा गया था.
मृतक के परिजनों का कहना था कि लड़की ट्यूशन पढ़ने और लड़का मेला घूमने कहकर घर से निकला था. दोनों रात तक जब घर नहीं लौटे तो उनकी खोज शुरू की गई. इस मामले में आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. संदेह जताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था क्योंकि लड़की की मांग में सिंदूर था.
Tags:
Next Story