भोपाल: असनानी बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप

भोपाल: असनानी बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप
X
मध्‍यप्रदेश के भोपाल में असनानी बिल्डर के घर और व्यवसायिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा. आशिमा मॉल समेत अरेरा कॉलोनी स्थित असनानी के घर पर छापा मारा गया. आयकर विभाग की टीम ने की छापेमारी में कई ठिकानों पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी. इस छापेमारी में करोड़ों रुपये की कर चोरी का आरोप है. फिलहाल असनानी के 10 से ज्यादा ठिकानो पर कार्रवाई जारी है.

आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह असनानी बिल्डर और उससे जुड़े लोगों पर करीब 10 से ज्यादा ठिकानो पर कार्रवाई की. भोपाल में असनानी बिल्डर के आशिमा मॉल और बिंद्रा और कृपलानी बंधुओं के घर और दफ्तरों पर कार्रवाई चल रही है. इंदौर में अन्नपूर्णा इलाके के प्रभु नगर में ब्याज पर पैसा देने वाले शरद दरक के घर कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही आयकर विभाग की अलग-अलग टीम बिलासपुर, कोलकाता और बेंगलुरु में भी कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि इनमें से ज्यादातर असनानी बिल्डर से जुड़े हुंडी व्यापारी है जो ब्याज पर पैसा देने के साथ हवाला कारोबार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
वहीं पिछले दिनों मध्‍यप्रदेश के इंदौर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भदौरिया ग्रुप के कई ठिकानों पर छापा मारा था. भदौरिया ग्रुप के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अमलतास होटल समेत कई ठिकानों पर विभाग की अलग-अलग टीम ने कार्रवाई की थी. भदौरिया ग्रुप के खिलाफ कर चोरी के मामले में शिकायत मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था
Tags:
Next Story
Share it