मध्य प्रदेश: यहां लोग खास अंदाज में करेंगे नेताओं का स्वागत, बनाई है जूतों की माला

मध्य प्रदेश: यहां लोग खास अंदाज में करेंगे नेताओं का स्वागत, बनाई है जूतों की माला
X

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में नेताओं के स्वागत के लिए लोगों ने एक खास तरीका अपनाया है। इसके लिए उन्होंने ना तो फूलों की माला तैयार की है और ना ही कोई खास उपहार लिया है। बल्कि इस खास स्वागत के लिए उन्होंने जूतों की माला तैयार की है। शहर के कोलार एरिया के ओम नगर इलाके में ये नजारा देखने को मिला है। यहां लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए ये खास तरीका निकाला है।

पुराने जूतों से बनी मालाओं को लोगों ने अपने घर की छतों पर टांगा हुआ है। दरअसल यहां के लोगों का कहना है कि अभी इलाके में पूरी तरह से मानसून सक्रिय भी नहीं हुआ है, यहां अभी से पानी भरने जैसी समस्याएं हो रही हैं। नेताओं ने नागरिकों की सुविधाओं के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया है।

स्थानीय व्यापारी राजेश मिश्रा का कहना है कि अभी सिर्फ प्री मानसून बारिश हुई है लेकिन इलाके की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि मानसून में यहां के हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे। उन्होंने भोपाल नगर निगम (बीएमसी) और नेताओं पर दोष लगाते हुए कहा कि वह हर साल वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन उन्होंने मानसून से होने वाली दिक्कतों के निवारण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।

वहीं इलाके के एक अन्य निवासी का कहना है कि उन्होंने बीएमसी समेत स्थानीय पार्षदों को भी इस बारे में शिकायत की लेकिन किसी ने कोई ऐक्शन नहीं लिया। अब यदि कोई नेता वोट मांगने आएगा तो हम भी उनके स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत ठीक नहीं है और ना ही पीने के पानी की उचित व्यवस्था है। कोई कार्रवाई ना होने के बाद जूतों की माला तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि अब वह जूते की माला से नेताओं का स्वागत करने के लिए पूरी तैयार हैं।

घरों में सीवेज का पानी भर जाने की समस्या पर ओम नगर के पार्षद ने कहा कि कॉलोनी के एंट्रेंस में अकसर सीवर का पानी भर जाता है इसके लिए पुलिया का निर्माण कराया गया था और इसी के नीचे सीवर लाइन भी बननी थी। उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्टर ने सीवर लाइन नहीं बनाई। इसके लिए उच्च अधिकारियों से भी बात की गई लेकिन उन्होंने केई ऐक्शन नहीं लिया।

Tags:
Next Story
Share it