मध्यप्रदेश : रेलवे ब्रिज की गिट्टी रोकने वाली रिटेनिंग वाल गिरी, टला बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में ट्रैकमैन की समझदारी से रविवार रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। ट्रैक मैन ने समय रहते रेल अधिकारियों को सूचना दे दी, जिसके बाद वहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को आनन-फानन में रोक दिया गया। यह घटना थांदला रोड और बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच की है।
दरअसल, जिले के थांदला रोड स्टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर एक रेलवे पुल पर पटरी के नीचे की गिट्टी रोकने के लिए बनाई गई रिटेनिंग वाल अचानक गिर गई। रविवार शाम 7.30 बजे ट्रैक मैन बलवंत परमार अपनी ड्यूटी कर अपने गांव चैनपुरा जा रहा था। इसी बीच उसने रेलवे ब्रिज पर अप ट्रैक वाली रिटेनिंग वाल गिरी हुई देखी, जिससे पटरी के नीचे की गिट्टी खिसक गई थी। इसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी, जिसके बाद अप ट्रैक की सारी ट्रेनों को रोक दिया गया।
रेलवे की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची। रिटेनिंग वाल को फिर से ठीक करने के लिए क्रेन भी बुलाई गई। देर रात तक चले निर्माण कार्य के बाद ट्रेन के एक इंजन को ट्रैक पर से गुजारकर टेस्ट किया गया कि ट्रैक के नीचे की गिट्टी खिसक रही है या नहीं। हालांकि इस दौरान दोनों तरफ की ट्रेनों को डाउन ट्रैक से ही निकाला गया।