मंदसौर दुष्कर्म केस : बच्ची के बयान लेने सीएसपी पहुंचे अस्पताल

मंदसौर दुष्कर्म केस : बच्ची के बयान लेने सीएसपी पहुंचे अस्पताल
X

मंदसौर में मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला बुधवार सुबह एमवाय अस्पताल में भर्ती पीड़ि‍ता के बयान लेने पहुंचे। बयान लेने से पहले उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा की। एमवाय अस्पताल मेडिकल बोर्ड इस बात का फैसला लेगा कि पु‍लिस बयान कराए जाएंगे या नहीं। सीएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत है, जल्द ही कोर्ट में इस मामले में चालान पेश किया जाएगा। आरोपियों को फांसी की सजा हो इसके लिए पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

पीड़िता की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। मंगलवार को उसे प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वह दिनभर टीवी पर पसंदीदा कार्टून देखती रही। बीच-बीच में कभी उसने टैबलेट पर पसंदीदा गेम खेला तो कभी गाने सुनने की फरमाइश की। डॉक्टरों ने उसकी काउंसलिंग भी की। अस्पताल प्रबंधन ने उसके मनोरंजन के लिए कमरे में टीवी के साथ कई गुड़िया (खिलौने), टैबलेट, लूडो आदि का इंतजाम भी किया है।

Tags:
Next Story
Share it