मध्यप्रदेश: मां के शव को बाइक पर बांधकर बेटा पहुंचा पोस्टमॉर्टम हाउस

मध्यप्रदेश: मां के शव को बाइक पर बांधकर बेटा पहुंचा पोस्टमॉर्टम हाउस
X

देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दंभ हमेशा से भरा जाता है पर हकीकत कुछ और ही दास्तान बयां करती है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अक्सर ही मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें कहीं न कहीं से सामने आ ही जाती हैं।

हाल ही में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सरकारी शव वाहन नहीं मिलने के कारण एक महिला के शव को उसके बेटे ने बाइक पर बांध कर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। बताया जा रहा है कि महिला की मौत बीते सोमवार को सांप के काटने से हुई थी। जिसके चलते पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने की बात कही। महिला के बेटे ने सरकारी शव वाहन के लिए कई बार फोन किया, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हो पाई। अंत में थक-हारकर बेटे ने अपनी मां के शव को बाइक पर रस्सी से बांधकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया।

कई बार फोन किया पर नहीं आया सरकारी शव वाहन, अफसरों ने साधी चुप्पी

दरअसल, मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के मस्तापुर गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला कुंवर बाई वंशकार की बीते सोमवार को सांप के काटने से मौत हो गई थी। इसकी जानकारी मृतका के परिजनों ने मोहनगढ़ थाना पुलिस को दी। मृतका के बेटे का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की बात कही। पुलिस ने महिला के शव को खुद पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की जहमत नहीं उठाई।

पुलिस ने मृतका के परिजनों को ही शव जिला अस्पताल ले जाने की सलाह तक दे डाली। इसके बाद महिला के बेटे ने सरकारी शव वाहन के लिए कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंत में वाहन न होने के चलते बेटे ने अपनी मां के शव को जैसे-तैसे बाइक पर रस्सी के सहारे बांधकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। इस पूरे मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।

Tags:
Next Story
Share it