मध्य प्रदेश में नामी बिल्डर के घर और दफ्तरों पर छापेमारी के बाद अन्य बिल्डरों में मचा हड़कंम

मध्य प्रदेश में नामी बिल्डर के घर और दफ्तरों पर छापेमारी के बाद अन्य बिल्डरों में मचा हड़कंम
X

मध्य प्रदेश के नामी बिल्डर के दफ्तर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। छापा मारकर विभाग ने करोड़ों रुपये की आयकर चोरी का पता लगाया है। इसके बाद से राज्य के अन्य बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की टीम ने इंदौर, मध्य प्रदेश, सतना और छतरपुर में भी कई ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी बुधवार सुबह 6 बजे शुरू हुई।

नामी बिल्डर नीरज चौरसिया का राज्य में सतना के सोहावल स्थित लोटस सिटी में दफ्तर है। इसके बाद आयकर विभाग ने आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है। छापेमारी के बाद विभाग कड़ी कार्रवाई कर रहा है। माना जा रहा है कि इस छापेमारी से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

बता दें कि पिछले दो महीने में यह अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी है। इससे पहले 16 मई को भोपाल में असनानी बिल्डर के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की थी। इस दौरान आयकर विभाग ने आशिमा मॉल समेत अरेरा कॉलोनी स्थित असनानी के घर समेत 10 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था।

Tags:
Next Story
Share it