Public Khabar

भिंडः आरोपियों ने पुलिस थाने में ही कर दिया पुलिसकर्मियों पर हमला

भिंडः आरोपियों ने पुलिस थाने में ही कर दिया पुलिसकर्मियों पर हमला
X

मध्य प्रदेश के भिंड से हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक थाने में कैद कुछ अपराधियों ने थाने के अंदर ही पुलिसकर्मियों पर गंभीर हमला कर दिया है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है।

यह घटना मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार शाम में घटित हुई है। यहाँ पर देर शाम कुछ बदमाशों ने थाने के अंदर ही बैठे पुलिसकर्मियों लोहे के धारदार हथियार से गंभीर हमला कर दिया था। इस घटना में दो गंभीर रूप से घायल हुए दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों में से एक हेड कॉन्स्टेबल उमेश बाबू की हालत काफी गंभीर हो गई थी इसलिए उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

यह घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके साथ ही पुलिस ने हमला कर भाग रहे आरोपी विष्णु राजावत को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विष्णु को भिंड में हिंसा फ़ैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था लेकिन पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद करने की जगह थाने में खुले में ही बिठा दिया था।

Tags:
Next Story
Share it