मध्यप्रदेश में बढ़ी सियासी सरगर्मी, अमित शाह और राहुल दोनों राज्य के दौरे पर
- In मध्य प्रदेश 15 Oct 2018 1:11 PM IST
चुनावी बिगुल बजते ही मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। भाजपा और कांग्रेस के पार्टी प्रमुखों के दौरे अब और तेज होने लगे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही आज राज्य के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह के दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है जबकि राहुल गांधी आज ही मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं।
अमित शाह की रैली
अमित शाह सोमवार को सतना, रीवा और जबलपुर जिले में पार्टी की सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह डिंडोरी जिले में आदिवासी समुदाय के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह प्रदेश संगठन को उम्मीदवार तय करने के मानदंडों पर भी निर्देश दे सकते हैं।
मंदिरों में जाएंगे राहुल
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वे ग्वालियर और चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे। इस सियासी दौरे के दौरान राहुल तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों पर माथा टेकेंगे। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी 15 अक्तूबर को विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे।
राहुल हेलीकॉप्टर से दतिया पहुंचकर मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करेंगे। यहां राहुल एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी ग्वालियर में अचलेश्वर मंदिर जाएंगे और प्रार्थना करेंगे। इसके बाद राहुल जिले के डबरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। डबरा से ग्वालियर तक सड़क मार्ग से जाएंगे और दोनों ही स्थानों पर रोड शो करने के बाद रात में ग्वालियर में ही विश्राम करेंगे।
शाम को फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में इबादत करेंगे। इसके बाद गोपाल मंदिर जाएंगे। फिर अगले दिन 16 अक्तूबर को हेलिकॉप्टर से किला स्थित गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेकेंगे। इसके बाद राहुल मुरैना जिले के सबलगढ़ पहुंचकर जनसभा करेंगे। वे दोपहर मे सबलगढ़ से जौरा तक सड़क मार्ग से पहुंचकर वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी वापस ग्वालियर आकर विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन सभी धर्म स्थलों में तैयारियों का जायजा लिया था।