Home > प्रदेश > मध्य प्रदेश > इंदौर से इन उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस ने किए तय!

इंदौर से इन उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस ने किए तय!

इंदौर से इन उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस ने किए तय!

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के...Editor

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न दलों में टिकटों को लेकर मारा-मारी है। भाजपा और कांग्रेस का टिकट पाने के लिए नेता लाइन लगाए खड़े हैं। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस में इंदौर से 7 उम्मीदवारों के नाम तय हुए हैं। कुछ समय पहले दिल्ली मे समाप्त हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार इंदौर -1 से संजय शुक्ला, इंदौर-2 से मोहन सेंगर, इंदौर-3 से पिंटू जोशी जबकि इंदौर-4 सीट को अभी होल्ड पर रखने की खबर है। वहीं इंदौर-5 से पंकज संघवी, सांवेर से तुलसी सिलावट, राऊ से जीतू पटवारी और देपालपुर से विशाल पटेल को टिकट मिलने की संभावना है।

इसके अलावा खरगोन से रवि जोशी, खंडवा से कुंदन मालवीय, बडवाह से सचिन बिरला, पंधाना से छाया मोरे की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार अब इन नामों पर मुहर कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी करेगी, जिसकी अध्यक्षता 26 अक्टूबर को राहुल गांधी करेंगे।

स्क्रीनिंग कमेटी अपनी रिपोर्ट 25 अक्टूबर को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेजेगी। जब अरुण और मीनाक्षी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया, तो दोनों ने ये फैसला राहुल गांधीपर छोड़ दिया। माना जा रहा है कि 26 अक्टूबर को सीईसी की बैठक में इंदौर के कुछ और नामों पर विचार किया जा सकता है।

इनमें एक नंबर से कमलेश खंडेलवाल, 2 से चिंटू चौकसे, 5 से अर्चना जायसवाल व छोटे यादव के नाम शामिल है। 4 नंबर से सुरेश मिंडा व सुरजीत चड्ढा के नाम चल रहे हैं, वहीं महू से अंतर सिंह दरबार का नाम तय माना जा रहा है।

Tags:    
Share it
Top