Home > प्रदेश > मध्य प्रदेश > देवास के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद पलटा ट्रक, दो की मौत

देवास के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद पलटा ट्रक, दो की मौत

देवास के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद पलटा ट्रक, दो की मौत

शहर से लगे बायपास पर जेल के...Editor

शहर से लगे बायपास पर जेल के पास रविवार अलसुबह 5 बजे दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। जिसके बाद केले से भरा ट्रक चेक पोस्ट में बैठे पुलिसकर्मी और एक अन्य कर्मचारी के ऊपर पलट गया।

ट्रक के नीचे दबे दोनों लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे व एसपी अनुराग शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।

हादसे में आरक्षक कमल सिंह पारगी और पुलिस हाउसिंग के उपयंत्री कुंवर सिंह डावर की मौत हुई है।

Tags:    
Share it
Top