सालों पुरानी सब्जी मंडी ऐसे मिट्टी में मिल गई,
- In मध्य प्रदेश 5 Dec 2018 3:52 PM IST
आज सुबह नगरनिगम ने सतना की...Editor
आज सुबह नगरनिगम ने सतना की सालों पुरानी विश्वास राव सब्जी मंडी की जर्जर हो चुकी कुछ दुकानों को जमींदोज कर दिया। इसके लिए सुबह से ही नगरनिगम का अमला मौके पर पहुंच गया था। किसी तरह का विरोध न हो, इसलिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। यहां दुकान चलाने वालों को भी कार्रवाई का अंदाजा था, इसलिए पहले से ही सभी दुकानें खाली कर दी गई थीं।6 महीने पहले ही इस मंडी को कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित किया गया था।
लेकिन विंध्य फल सब्जी विक्रेता संघ से जुड़े कुछ व्यापारी इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए थे। हाई कोर्ट ने नगरनिगम के इस फैसले के खिलाफ सब्जी विक्रेता संघ को स्टे दिया था। हालांकि तीस नवंबर को हाई कोर्ट ने इस स्टे को खारिज कर दिया था।