Home > प्रदेश > मध्य प्रदेश > सारणी में घूम रहे बाघ को चार हाथियों और ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ा

सारणी में घूम रहे बाघ को चार हाथियों और ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ा

सारणी में घूम रहे बाघ को चार हाथियों और ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ा

जिले के उत्तर वन मंडल के...Editor

जिले के उत्तर वन मंडल के सारणी क्षेत्र में 10 दिन से घूम रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने सोमवार शाम को पकड़ लिया है। उसे हाथी पर सवार वन्यप्राणी चिकित्सक ने गन से ट्रैंक्युलाइज कर बेहोश किया। इसके बाद उसे पकड़ा जा सका। बाघ को पकड़ने के लिए चार हाथियों और ड्रोन कैमरे की मदद ली गई थी। उसे मंडला के कान्हा नेशनल पार्क रवाना कर दिया है।

रविवार को बाघ की लोकेशन सतपुड़ा पावर हाउस के राखड़ बांध के सी कंपार्टमेंट में मिली थी। सोमवार को घोघरी गांव के पास लोकेशन मिलते ही 4 हाथियों की मदद से उसे घेर लिया और हाथी पर सवार वन्यप्राणी चिकित्सक ने मौका मिलते ही गन से बेहोशी का इंजेक्शन दाग दिया।

इंजेक्शन लगते ही बाघ जंगल में भागा तो हाथियों को उसके पीछे लगा दिया गया। करीब 20 मिनट बाद बेहोश होने पर उसे वनकर्मी खाट पर उठाकर जंगल से बाहर लाए और पिंजरे में रखा गया। बाघ के पकड़े जाने के बाद सारणी, पाथाखेड़ा, बगडोना समेत आसपास के दो दर्जन गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली । इधर भोपाल वन विहार की डायरेक्टर समीता राजौरा ने बताया कि बाघ को मंडला के कान्हा नेशनल पार्क भेजा गया है।

Share it
Top