Home > प्रदेश > मध्य प्रदेश > एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ने की उम्मीद

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ने की उम्मीद

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ने की उम्मीद

एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर,...Editor

एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर, गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भोपाल समेत प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अगले सत्र (2018-19) से एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ने की पूरी उम्मीद है। सीटें बढ़ाने के लिए एमसीआई के मापदंड के अनुसार फैकल्टी की भर्ती पूरी हो गई है। कॉलेज भवन के विस्तार का करीब 20 फीसदी काम हो चुका है। मार्च के पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम सीटें बढ़ाने के लिए कॉलेज का निरीक्षण करेगी।

सीटें बढ़ने पर यहां 150 से 250 सीटें हो जाएंगी। प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इसमें इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटें व रीवा मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें बढ़ाने का प्रयास किए जा रहे हैं। सीटें बढ़ने के बाद रीवा में 150 और बाकी जगह 250-250 सीटें हो जाएंगी। इन कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की पांच साल से कवायद चल रही है।

दतिया और खंडवा में भी बढ़ेंगी 50-50 सीटें शहडोल, विदिशा, दतिया और खंडवा में इसी सत्र से नए मेडिकल कॉलेज शुरू हुए हैं। इनमें शहडोल और विदिशा में एमबीबीएस की 150-150 सीटें हैं। दतिया व खंडवा में 100-100 सीटों को मान्यता मिली है। इन दोनों कॉलेजों में 150 सीटों के लिहाज से मापदंड पूरे हैं।

Tags:    
Share it
Top