एसबीआई के एटीएम से हुई 13.80 लाख की चोरी, चोरों ने अपनाए ये तरीके
- In मध्य प्रदेश 14 Jun 2018 1:01 PM IST
भोपाल के पिपलानी में एसबीआई के एक एटीएम से 13 लाख 80 हजार रुपये की चोरी हो गई है। आरोपियों ने इस वारदात को पासवर्ड तोड़कर अंजाम दिया। चोर इतने शातिर थे कि वह सीसीटीवी कैमरों का डिवाइडर भी निकालकर ले गए ताकि बाद में पुलिस को कोई फुटेज ना मिल पाए।
पुलिस ने एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले में दो लोगों पर शक होने के कारण उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों ही एटीएम में नकदी अपलोड करने वाली कंपनी लॉजीकैश के कर्मचारी हैं।
पिपलानी के थाना इंचार्ज राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार की रात कुछ अज्ञात आरोपियों ने एटीएम से रकम निकालने के लिए बकायदा दोनों पासवर्ड डाले थे। जिसके बाद एटीएम का बॉक्स खुला और आरोपियों ने सारा कैश निकाल लिया। एटीएम में महज 24 घंटे पहले ही ये रकम भरी गई थी।
उन्होंने बताया कि चोरी से पहले आरोपियों ने एटीएम के बूथ के अंदर के तार भी काट दिए थे जिससे सीसीटीवी में उनके चेहरे ना दिख सकें। उन्होंने आगे बताया कि एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी एफएसएस के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश मालवीय की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया जा चुका है। साथ ही एटीएम में कैश अपलोड करने वाली कंपनी लॉजीकैश के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा री है।
बता दें एसबीआई के एटीएम में कैश अपलोड करने वाली कंपनी लॉजीकैश के कर्मचारी लगातार रकम भरने के दौरान चोरी के मामलों में पकड़े जा रहे हैं। वहीं कंपनी के करीब 6 कर्मचारियों को बागसेवनिया पुलिस ने 84 लाख रुपये की हेराफेरी के आरोप में भी गिरफ्तार किया था।