मध्य प्रदेश के शाजापुर में दो समुदायों में हिंसा, उपद्रवियों ने की आगजनी, धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश के शाजापुर में महाराणा प्रताप की जयंती पर शनिवार को निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी। इसमें छह लोग घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने आगजनी भी की। घटना के बाद इलाके में धारा-144 लगा दी गई है। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में राजपूत समाज द्वारा शौर्य जुलूस निकाला गया। इसमें डीजे भी बजाया जा रहा था।
नई सड़क इलाके से जुलूस निकलने पर डीजे की तेज आवाज को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। इसको लेकर दोनों समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी होने लगी। इस बीच कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी। इसमें छह लोगों को चोट आई है। कुछ उपद्रवियों ने कई वाहनों और एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में आग लगा दी। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़। इसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका।