बगलामुखी के दरबार में पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, 250 विशेष हवन भी हुए

बगलामुखी के दरबार में पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, 250 विशेष हवन भी हुए
X

नए साल के पहले दिन यहां स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। तड़के 5 बजे से देर रात तक मंदिर में श्रद्धालु आते रहे। एक ही दिन में करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन में मत्था टेका और दर्शन किए वहीं 250 विशेष हवन भी हुए। सोमवार देर रात भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पत्नी व विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय के साथ मां के दर्शन में आए और दर्शन कर हवनकुंड में आहुतियां डाली।

हवन के लिए श्रद्धालुओं को काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ा। नववर्ष के मौके पर मां का आकर्षक श्रृंगार किया गया। यहां मप्र एवं राजस्थान के कई स्थानों से श्रद्धालु आए। सुबह से ही गाड़ियों की कतारें यहां लग गईं। इससे नगर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति भी निर्मित हुई। आमजनों को खासी परेशानी हुई। इधर, मां के मोहक श्रृंगार को निहारने के लिए श्रद्धालु देर रात तक मंदिर में आते रहे।

खेड़ापति हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन

ग्राम भैंसोदा-कचनरिया की सीमा में स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर मंगलवार को भंडारे का आयोजन हुआ। इसके पूर्व बाबा की महाआरती की गई। साथ ही भक्तों का प्रसादी का वितरण भी हुआ।

Next Story
Share it