सफाई का गोल्डन प्रयास, 3.5 लाख लोगों का मिला साथ
- In मध्य प्रदेश 21 Dec 2018 1:43 PM IST
स्वच्छता में शहर को नंबर वन...Editor
स्वच्छता में शहर को नंबर वन बनाने के लिए जागरूकता संदेश देने नगर निगम द्वारा किया गया बड़ा प्रयास गोल्डन रहा। पहली बार में ही शहर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उस क्षेत्र में, जिसमें देश का कोई शहर शामिल नहीं है। इसके लिए लगातार दो घंटों तक 750 संगठनों के लाखों वालेंटियर्स ने 100 से ज्यादा स्थानों पर सफाई में भाग लिया।
गुरुवार को 3.5 लाख लोग एक साथ झाड़ू-बाल्टी लेकर निकले। सभी ने मिलकर सिविक सेंटर, छोटीलाइन, भंवरताल, ग्वारीघाट, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी आदि क्षेत्रों को चमका दिया। साफ-सफाई में करीब 750 टन कचरा निकला, जिसे कठौंदा प्लांट भेजा गया। शाम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से प्रमाण-पत्र भी मिल गया।