जंगल की गर्मी और उमस ने ले ली जवान की जान, 48 घंटे की सर्चिंग के बाद मिला शव
बटोही के जंगल में लापता हुए एसएएफ के जवान का शव पुलिस को 48 घंटे बाद आखिरकार मिल ही गया। सर्चिंग ऑपरेशन में जुटी पुलिस की टीम को रविवार को जवान का शव बरामद हुआ। हालांकि अधेरा होने का कारण शव को अभी जंगल से निकाला नहीं जा सका है।
बता दें कि इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस के करीब ढाई सौ जवान तैनात किए गए थे। शव को निकालने के लिए जंगल विभाग के फारेस्ट गार्डों की मदद ली जा रही है। रीवा आईजी ने मीडिया को बताया कि जवान की मौत किस परिस्थिति में हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
गर्मी और उमस की वजह से जवान हो गए थे बेहोश
एसएएफ के 14वीं बटालियन के 12 जवान बगदरा घाटी के जंगल में डाकुओं की खोच में निकले थे। दोपहर में गर्मी और उमस की वजह से जवानों को प्यास लगी। जवानों की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनमें से कुछ तो चलने के काबिल भी नहीं रहे थे। कुछ जवानों ने हिम्मत करके कैम्प जाकर पानी लाने की कोशिश की भी लेकिन तब तक तीन जवान लापता हो चुके थे। हालांकि एसएएफ के सर्च ऑपरेशन में दो जवान तो बेहोशी की हालत में मिल गए लेकिन एक जवान सचिन्द्र शर्मा का लापता हो चुका था।