धनतेरस पर बन रहे 9 महायोग, जानिए क्या खरीदना रहेगा शुभ
- In मध्य प्रदेश 5 Nov 2018 2:30 PM IST
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच मंगलवार को गॉल में शुरू हो रहा है. इस मैच में सबसे मुख्य आकर्षण अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे श्रीलंका का स्पिनर रंगना हेराथ होंगे. टेस्ट क्रिकेट में बायें हाथ के सबसे सफल स्पिनर हेराथ की निगाह अपने लंबे और चमकदार करियर के आखिरी मैच में इंग्लैंड के कुछ नामी बल्लेबाजों को आउट करने और मंगलवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में विकेटों का शतक पूरा करके विशिष्ट क्लब में शामिल होने पर लगी रहेगी.
चालीस वर्षीय हेराथ की गॉल स्टेडियम से कुछ खास यादें जुड़ी हुई है. इस 40 वर्षीय स्पिनर के लिये यह मैदान भाग्यशाली रहा है. उन्होंने 1999 में इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी तथा 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपने करियर को नयी दिशा दी थी. इसी मैदान पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी.
इस मैदान पर नए रिकॉर्ड के लिए केवल एक विकेट की दरकार
अब वह गॉल में एक नया रिकार्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. हेराथ को इस मैदान पर विकेटों का शतक पूरा करने के लिये केवल एक विकेट की दरकार है और वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में यह विकेट हासिल करते ही हमवतन मुथैया मुरलीधरन (गॉल, कैंडी और एसएससी कोलंबो) तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (लार्ड्स) के साथ विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने किसी एक मैदान पर विकेटों का सैकड़ा पूरा किया है.
पं. अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि कार्तिक माह के कृष्णपक्ष त्रयोदशी तिथि को धनतेरस से धन की देवी के उत्सव का प्रारंभ होगा। त्रयोदशी तिथि रविवार की रात 12.51 से सोमवार रात 11.47 बजे तक रहेगी। इस दिन स्थिर लग्न में की गई खरीदारी अति फलदायक होगी। इस दिन धनवंतरी जयंती भी मनाई जाती है। समुद्र मंथन के समय त्रयोदशी के दिन अमृत कलश हाथ में लेकर देवताओं के वैद्य भगवान धनवंतरी प्रकट हुए थे। भगवान धनवंतरी की पूजा करने से आरोग्य का लाभ मिलता है।
लग्न के अनुसार मुहूर्त
पं. अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि कार्तिक माह के कृष्णपक्ष त्रयोदशी तिथि को धनतेरस से धन की देवी के उत्सव का प्रारंभ होगा। त्रयोदशी तिथि रविवार की रात 12.51 से सोमवार रात 11.47 बजे तक रहेगी। इस दिन स्थिर लग्न में की गई खरीदारी अति फलदायक होगी। इस दिन धनवंतरी जयंती भी मनाई जाती है। समुद्र मंथन के समय त्रयोदशी के दिन अमृत कलश हाथ में लेकर देवताओं के वैद्य भगवान धनवंतरी प्रकट हुए थे। भगवान धनवंतरी की पूजा करने से आरोग्य का लाभ मिलता है।
लग्न के अनुसार मुहूर्त
वृषभ लग्न:संध्या 06.28 से रात 08.26 तक
सिंह लग्न:रात 12.55 से रात 03.06 तक
चौघड़िया मुहूर्त दिन में
अमृत: प्रात: 06.30से 07.54 तक
शुभ: सुबह 09.20 से 10.42 तक
चर-लाभ-अमृत: दोपहर 01.30 से शाम 05.43 बजे तक
चौघड़िया मुहूर्त रात में
चर: शाम: 5.44 से रात 7.19 तक,
लाभ: रात 10.30 से 12.06 तक
ज्योतिषियों के अनुसार इन वस्तुओं की करें खरीदी
सोना : सबसे शुभ और सबसे श्रेष्ठ धातु सोना माना गया है। संभव हो तो सामर्थ के अनुसार सोना खरीदें।
चांदी : चांदी सबसे शांत, शीतल और पवित्र धातु है। अगर सोना लेना संभव नहीं है, तो चांदी को प्राथमिकता दें।
पीतल : अगर सोना और चांदी दोनों ही लेना संभव नहीं है, तो पीतल तीसरी सबसे अच्छी धातु मानी गई है। धनतेरस पर पीतल की वस्तुएं घर में शुभता लेकर आती हैं।
तांबा : अगर पीतल भी संभव नहीं है तो आप तांबे की वस्तुएं या बर्तन ला सकते हैं। यह सेहत के लिए भी शुभ हैं।
कांसा : आप इस दिन कांसे की सजावटी वस्तुएं या बर्तन भी ले सकते हैं।
मिट्टी : मिट्टी सभी धातुओं से सस्ती और सबसे शुभ व पवित्र होती है। अत: आप मिट्टी की विविध प्रकार की चीजें ले सकते हैं। धनतेरस से लेकर दीपावली तक मिट्टी और टेराकोटा की कई सामग्री बाजार से उपयोग के अनुसार ले सकते हैं।