धनुष तोप मामले में जबलपुर की गन कैरिज फैक्टरी में CBI ने डाला छापा
- In मध्य प्रदेश 12 Jan 2019 4:19 PM IST
मध्य प्रदेश में जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) में सीबीआई ने छापा मारकर कंप्यूटर और फाइलें जब्त की हैं। सीबीआई दरअसल धनुष तोप के कलपुर्जों की खरीदी में कथित गड़बड़ियों की जांच कर रही है।
आरोप है कि तोपों में लगाए गए कलपुर्जों को जर्मनी का बताया गया, जबकि वे चीन से खरीदे गए हैं। धनुष बोफोर्स तोप का स्वदेशी संस्करण है, इसे भारतीय रक्षा जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। सीबीआई टीम ने शुक्रवार को जीसीएफ के जूनियर वर्क्स मैनेजर के घर पर छापा मारा और उनके बयान दर्ज किए।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने गन कैरिज फैक्टरी पर दबिश देते हुए कलपुर्जों की खरीद से जुडे़ कई अहम दस्तावेज और उपकरण सीज कर दिए हैं। टीम ने धनुष तोप में की गई बेयरिंग्स की खरीदी प्रक्रिया से जुड़े जूनियर वर्क्स मैनेजर एससी खपुआ के दफ्तर और घर पर भी छापा मारा और कंप्यूटर व फाइलें जब्त की हैं।