Public Khabar

MP: विधानसभा चुनाव प्रचार में अमित शाह-राहुल दोनों भरेंगे हुंकार

MP: विधानसभा चुनाव प्रचार में अमित शाह-राहुल दोनों भरेंगे हुंकार
X

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा और कांग्रेस दोनो के अध्यक्ष जोर लगाते आज नजर आयेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपनी-अपनी पार्टी के कई चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अमित शाह जहां अपनी पार्टी के काम को विकास का मॉडल बता वापसी के लिए वोट मांगेंगे वही रहुल सत्तारूढ़ पार्टी की कमियां गिनाते हुए कांग्रेस को चुनने की अपील करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 11 बजे इंदौर पहुंच जायेंगे और इंदौर और उज्जैन संभाग के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके अलावा पार्टी के कई और कार्यक्रम में भी वो मौजूद होंगे। इसके बाद शाह का एयरपोर्ट से सीधे राजबाड़ा जाने का कार्यक्रम है जहां वो भाजपा के तीन दिवसीय जनसंपर्क महाअभियान का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद वे झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन और जावरा में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यात्रा का आखिरी पड़ाव उज्जैन में होगा जहां उज्जैन संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।

उधर, राहुल गांधी आज सबसे पहले मुरैना में एकता परिषद के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद राहुल 11:30 बजे के करीब ग्वालियर पहुंचेंगे जहां पार्टी के कई कार्यक्रम में वो शिरकत करेंगे। दोपहर बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जबलपुर पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर रोड-शो भी करेंगे। इसके बाद शाम को वहां एक आमसभा का भी आयोजन होगा जिसे वो संबोधित करेंगे।

भाजपा-कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं का एक ही दिन प्रदेश में होना दिलचस्प होगा। देखना होगा कि राहुल भाजपा को राफेल और किसानों के मुद्दे पर कैसे घेरते हैं और क्या बयान देते हैं। वहीं राहुल के मोदी सरकार पर घोटालों के आरोप को अमित शाह किस तरह बेबुनियाद बताते हैं और जवाबी हमले करते हैं इस पर खास नजर होगी।

Tags:
Next Story
Share it