Public Khabar

MP: शिव'राज' को चुनौती देंगे 'शिवभक्त' राहुल, भोपाल में लगे पोस्टर

MP: शिवराज को चुनौती देंगे शिवभक्त राहुल, भोपाल में लगे पोस्टर
X

खुद को 'शिवभक्त' कहने वाले राहुल गांधी ने हाल में कैलाश मानसरोवर की यात्रा की है. अब मध्य प्रदेश में अगले तीन महीने के भीतर होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 17 सितंबर को वह भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संबोधित करने जा रहे हैं. इस कड़ी में राजधानी भोपाल में राहुल गांधी के स्‍वागत में जो पोस्‍टर लगे हैं, उनमें राहुल गांधी को 'शिवभक्‍त' बताया गया है.

इस पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा है, ''समय-समय पर राहुल गांधी अलग-अलग रूप अख्तियार करते रहते हैं. वह कभी कभी टोपी लगाते हैं, कभी जनेऊ धारी हो जाते हैं, कभी 'शिवभक्त' हो जाते है.'' इसी कड़ी में बीजेपी ने तीखा हमला करते हुए कहा, ''राहुल जी आलू से सोना नहीं बनता, BHEL में मोबाइल नहीं बनता.''

राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल से करेंगे रोड शो

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 सितंबर को भोपाल में रोड शो करेंगे. करीब 12 किलोमीटर रोड शो करने के बाद वह पार्टी के करीब 1,5000 कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. इस संदर्भ में मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने संवाददाताओं को बताया, ''राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल आएंगे. वह दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे पर हवाई मार्ग से पहुंचेंगे. वहां से वह दोपहर एक बजे कार से रवाना होंगे और शहर के लालघाटी सर्कल पहुंचेंगे.''

उन्होंने कहा, ''उसके बाद वह एक बजकर 10 मिनट पर लालघाटी सर्कल से बस से रोड शो करेंगे, जो कलेक्टर रोड, रॉयल मार्केट ब्रिज, पीर गेट, वीआईपी रोड सर्कल, पॉलिटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा सर्कल, अपेक्स बैंक सर्कल, बोर्ड ऑफिस सर्कल एवं कस्तूरबा नगर सर्कल के रास्ते भेल दशहरा मैदान होते हुए गुजरेगा.'' इस दौरान उनके लिए सात जगहों पर स्वागत केंद्र बने होंगे, जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

भेल दशहरा मैदान पहुंचने पर वह वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से डेढ़ घंटे संवाद करेंगे. इस संवाद में कांग्रेस के करीब 1,5000 कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिनमें ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता, पार्षद एवं पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस राहुल के इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है. रोड शो के जरिए कांग्रेस अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के साथ ही प्रदेश की जनता के बीच पार्टी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाना चाहती है, ताकि सत्तारूढ़ भाजपा को लगातार चौथी बार मध्य प्रदेश में सरकार बनाने से रोका जा सके. बाद में वह शाम साढ़े छह बजे राजा भोज हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे

Tags:
Next Story
Share it